Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 9:28 am IST


जेल के बंदी रक्षक के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा


हरिद्वार। जिला कारागार में तैनात एक बंदीरक्षक के खिलाफ युवती ने पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है । रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रानीपुर पुलिस के अनुसार एक युवती ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि जेल में तैनात एक बंदी रक्षक ने अपने जन्मदिन पर उसे बुलाया और पार्टी के दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियों भी बना ली।
होश आने पर युवती को जब पूरी हकीकत पता चली थी उसने विरोध जताया आरोप है कि इस पर बंदी क्षक में बताया जाता है कि उक्त युवती जब दुष्कर्म के बाद रोने लगी,तो उक्त बंदीरक्षक ने  उनके साथ शादी करने का वादा किया और बाद में लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पुलिसकर्मी लगातार लड़की का शोषण करता रहा।  कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के मुताबिक युवती मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली है। और एक कंपनी में काम करती है।
युवती ने शिकायत देकर बताया कि रोशनाबाद पुलिसलाइन के पास रहने वाले वसीम आलम निवासी कोटद्वार से एक साल पहले उसकी जान पहचान हो गई थी । युवती ने बताया कि पाँच जनवरी 2021 को वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसे गोली खिलाकर गर्भपात करवा दिया। इसके साथ ही आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि उसकी सगाई हो गई है और अब वह शादी नही कर सकता।
वही धमकी दी कि वह उत्तराखण्ड पुलिस में है उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। इसके साथ ही पीड़िता के वीडियो व फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। पीड़िता आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत नही सुनी तो कोर्ट में गई। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपित सिपाही वसीम निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।