Russia Ukraine War: उत्तराखंड सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूक्रेन से लौटे हुए उत्तराखंड के बच्चों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से यूक्रेन में और फंसे उत्तराखंड के छात्रों के सम्बन्ध में जानकारी ली। आपको बता दें कि दिल्ली एवं मुम्बई में राज्य की ओर से यूक्रेन से आने वाले उत्तराखण्ड वासियों के लिए समन्वय केन्द्र बनाया गया है।
सभी आगन्तुकों के लिए ठहरने एवं खाने की व्यवस्था की गई है, दिल्ली से अपने गन्तव्य तक लाने की व्यवस्था राज्य की ओर से की गई है।
इस अवसर पर स्थानिक आयुक्त पर स्थानिक आयुक्त डॉ0 बी0वी0आर0सी0 पुरूषोत्तम, अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा आदि उपस्थित थे।
बेटा घर पहुंचा तो डॉक्टर पिता ने जताया आभार
आखिरकार लंबे इंतजार दिन रात दहशत के बात यूक्रेन में फंसे वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डीपी जोशी के बेटे अक्षत जोशी शुक्रवार को दून पहुंच गए। बेटे को देखकर परिवार के लोगों की आंखें भर आईं। अक्षत जोशी यूक्रेन में सबसे खतरनाक इलाके खारकीव में फंसे थे और मिसाइल हमले के बाद उन्हें मेट्रो अंडरग्राउंड टनल में कई दिन तक थोड़ा-बहुत खाना खाकर अपने दिन गुजारने पड़े। अक्षत के पिता डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से उनका बेटा सकुशल लौट पाया। उन्होंने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।