Read in App


• Sat, 2 Jan 2021 2:01 pm IST


ट्रांसफ़र और पोस्टिंग के लिए सोर्स लगाया तो होगी कारवाई:डीजीपी


देहरादून। पुलिस विभाग में अब तबादले और पोस्टिंग के लिए आला अधिकारी के ऊपर दबाव बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस कर्मियों को नसीहत देते हुए कहा कि तबादला पोस्टिंग से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पारदर्शिता के साथ की जा रही हैं

 यदि किसी भी पुलिसकर्मी को कोई शिकायत हो तो वो अपनी शिकायत अधिकारियों के पास दर्ज करा सकता है। लेकिन यदि किसी ने भी सोर्स लगाने का प्रयास किया तो संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि महकमे में तबादला पोस्टिंग में पूर्ण पारदर्शिता का ख्याल किया जा रहा है यदि इसके बावजूद भी ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर दबाव बनाया गया तो वह अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना जाएगा।