Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 Aug 2022 3:05 pm IST


पिथौरागढ़ में तहसील स्तर पर कोई भी प्रमाणपत्र लंबित ना रखें अधिकरी-डीएम


डीएम ने जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने एलआईयू के अधिकारी को अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान कोई गैंग सक्रिय नहीं हो, इसके लिए नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांति पूर्वक भर्ती रैली संपन्न कराने के निर्देश दिए।

मंगलवार को विकास भवन सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ. आशीष चौहान ने जिला पूर्ति अधिकारी से भर्ती रैली के दौरान प्रतिभागियों को उचित दर पर गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने को कहा। व्यापारी प्रतिभागियों से किसी प्रकार का ओवर जार्च न लें। उन्होंने कहा कि ओवर रेट की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। डीएम ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को भर्ती रैली के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने, सभी एसडीएम, तहसीलदार और राजस्व उप निरीक्षकों को तहसील स्तर पर बनने वाले प्रमाणपत्र लंबित नहीं रखने, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भर्ती रैली के दौरान भर्ती स्थल पर अस्थायी जन औषधि केंद्र खोलने के निर्देश दिए। इसके अलावा टेंट, विद्युत, बेरिकेडिंग, पेयजल, चिकित्सा, ठहरने आदि की सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।