भारत में हिजाब विवाद के बीच पाकिस्तानी एजेंट के ट्वीट को रीट्वीट करके शशि थरूर निशाने पर आ गए हैं. कुवैत में भारतीय दूतावास ने थरूर को फटकार लगाई है. दूतावास ने कहा है कि 'भारत विरोधी तत्वों को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए.' पाकिस्तानी एजेंट ने एक ट्वीट में लिखा था कि शक्तिशाली कुवैती सांसदों के एक समूह ने सरकार से मांग की है कि कुवैत में भारत की सत्तारूढ़ भाजपा के किसी भी सदस्य के प्रवेश पर तत्काल प्रतिबंध लगा देना चाहिए. इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए थरूर ने लिखा था कि घरेलू कार्रवाईयों के अंतरराष्ट्रीय प्रभाव होते हैं.