Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Nov 2021 5:19 pm IST


नए कॉलेज में प्रवेश के लिए उमड़ी छात्र-छात्राओं की भीड़


हल्द्वानी। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर के लिए मंगलवार को किशनपुर गौलापार में भारी भीड़ उमड़ी। 65 विद्यार्थियों के प्रवेश किए गए। अब तक यहां 205 विद्यार्थी प्रवेश ले चुके हैं। प्रवेश कराने के लिए प्राचार्य के अकेले पड़ जाने से काफी दिक्कत हो रही है। महाविद्यालय को अतिरिक्त स्टाफ भी नहीं दिया गया है। प्राचार्य ने निदेशालय और एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन से प्रवेश कराने के लिए अतिरिक्त स्टाफ देने का अनुरोध किया है। प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने बताया कि कॉलेज में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ बढ़ने से व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मात्र दो कर्मचारियों के भरोसे प्रवेश किए जा रहे हैं जिस वजह से प्रवेश की गति तेज नहीं हो पा रही है। अतिरिक्त स्टाफ मिलता तो कम से कम तीन काउंटर लगाकर प्रवेश दिए जाते और जल्द प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाती। उन्होंने कहा कि स्टाफ के लिए निदेशालय और एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन से अनुरोध किया गया है।