अल्मोड़ा-क्षेत्र के एक गांव में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दवा आइवरमेक्टिन दवा खाने से छह मासूम बच्चों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन से सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चौखुटिया में भर्ती कराया गया। बच्चों की उम्र तीन से पांच साल के बीच है। प्राथमिक उपचार मिलने के बाद बच्चों की सेहत में सुधार है। बताया जा रहा बीमार बच्चे वेतनधार समेत एक अन्य गांव के हैं।