बेकाबू होते जा रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए बुधवार दोपहर जैसे ही घड़ी में दो बजे राजधानी देहरादून की दुकानों के शटर गिरने लगे। कहीं-कहीं दुकानें खुली थीं, जिन्हें बाद में पुलिस ने बंद करवाया। इतना ही नहीं शराब की दुकानें दो बजे के बाद भी खुली दिखाई दीं। प्रदेश में बेकाबू होते जा रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं।
सार्वजनिक वाहनों में 50 प्रतिशत क्षमता का उपयोग, जिम, तरणताल, स्पा आदि की पूर्ण बंदी लागू की गई है। समारोहों में अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति के नियम को लागू रखा गया है। यह एसओपी 30 अप्रैल तक के लिए लागू की गई है।