टिहरी: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में छात्र संसद का गठन किया गया। जिसमें सीनियर वर्ग में रंजना सेमवाल प्रधानमंत्री, रुद्राक्ष बहुगुणा उप प्रधान मंत्री, नीलू मुख्य न्यायधीश, प्रद्युमन चमोली न्यायशीध, खुशबु कुनियाल सेनापति और अक्षित बिजल्वाण उप सेना पति चुनी गई। जबकि जूनियर वर्ग में सृष्टि सृष्टि बिजल्वाण सेनापति, रूद्र प्रताप सिंह परमार उप सेना पति चुने गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। उन्होंने कि विद्या मंदिर शिक्षा के साथ ही छात्रों को संस्कारवान बनाने का भी काम कर रहे है। उन्होंने कि छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करें।