Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Nov 2021 7:30 am IST


कनखल में महिला के कुंडल झपटने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कनखल में महिला के कुंडल झपटने वाले तीनों आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा। उनके कब्जे से महिला से लूटे गए कुंडल भी बरामद हो गए हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है। कनखल थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि बीते 16 नंवबर को जगजीतपुर निवासी अनीता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि बाजार जाने के दौरान स्कूटी सवार तीन युवक उसके कानों से सोने के कुंडल झपटकर फरार हो गए। जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय कृष्ण, सिपाही वीरेंद्र, पप्पू कश्यप, भरत व बलवंत ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद तीन युवकों को सोने के कुंडल के साथ खोकरा तिराहा जमालपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सचिन कश्यप निवासी पल्लवपुरम फेस वन थाना पल्लवपुरम मेरठ, अजय कुमार निवासी मुखिया गली हरिद्वार व शिवम सोनी निवासी मकान नंबर 226 राम नगर गली नंबर 2 थाना कंकरखेड़ा मेरठ बताए। एसओ कनखल दीपक कठैत ने बताया कि आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।