देहरादून। धोखाधड़ी के मामले में रायपुर थाने की पुलिस ने एक दम्पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अधिवक्ता बिजय भूषण पाण्डेय निवासी चैम्बर न0 33 ब्लाक न0 2 कोर्ट कम्पाउंट ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक से मकान बनाने के लिए ऋण लेना और बैंक के साथ मे धोखाधड़ी कर ऋणशुदा मकान को दम्पति ने धोखे से बेच दिया। इस सम्बंध में पुलिस ने फरार दम्पति राजीव आहूजा निवासी एफ 103 फ्लोरिडा सोसाइटी सेक्टर 82 फरीदाबाद और रितु आहूजा पत्नी राजीव अहूजा को गिरफ्तार किया।