अल्मोड़ा। प्रांतीय आह्वान पर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पालिका के स्वच्छक कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कार्मिकों के हड़ताल पर चले जाने से सोमवार को शहर का कूड़ा नहीं उठा। कूड़ेदानों के आसपास, बाजार और मार्गों में कूड़ेदान के बाहर भी जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं। कूड़े से उठ रही बदबू से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मांगों को लेकर पालिका के स्वच्छक कर्मियों ने पालिका प्रांगण में धरना दिया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मांग पूरी होने तक कार्मिकों ने आंदोलन जा रखने और मंगलवार 20 जुलाई को जुलूस निकालने का ऐलान किया है।