Read in App


• Fri, 9 Aug 2024 5:09 pm IST


11 ग्रामीण सड़कों पर यातायात ठप


बागेश्वर। जिले में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार की रात हुई बारिश से एक बार फिर जिले की सड़कें बंद हो गई हैं। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रवाईंखाल- कमोल, तुनेरा-बसेत, भाकणपंत-ससोला, चचई, पोथिंग-शोभाकुंड, खड़लेख-भनार, बदियाकोट-बोरबलड़ा, काफलीकमेड़ा, शामा-लीती, सीरी, नामतीचेटाबगड़ आदि मार्ग मलबा आने से बंद है।