राज्य में मानसूनी बारिश का दौर जारी है और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं अल्मोड़ा,चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।