अबू धाबी में आईफा अवार्ड्स के 22वें संस्करण के
दौरान सलमान खान एक बयान ने उनकी और शाहरुख की दोस्ती
को एक बार फिर लाइमलाइट में ला दिया है। दरअसल शो के दौरान सलमान ने मजाक में कहा
कि शाहरुख लंबे समय से उनके पीछे हैं। इस इवेंट में सलमान ने शाहरुख की आने वाली
फिल्मों के बारे में भी बात की।
पुरस्कार समारोह के दौरान, IIFA होस्ट रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने दर्शकों में मशहूर हस्तियों से एक सवाल पूछा, "सलमान के पीछे कौन है?" सलमान भी दोनों के साथ समारोह की मेजबानी कर रहे थे। जहां अभिनेता कृति सनोन ने 'दर्शक' कहा, वहीं गायक यो यो हनी सिंह और गुरु रंधावा ने कहा 'फ़रिश्ते'।
जिस पर सलमान ने कहा, "मेरे पीछे एक आदमी है और उसका नाम है, शाहरुख खान। और ये कबसे मेरे पिछे हैं, कबसे। क्योंकि क्या है ना की मन्नत की जो बिल्डिंग है वो गैलेक्सी के पिछे है। अगर उस तरफ से देखेंगे तो वो बहुत आगे हैं।"