Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 14 Oct 2021 11:28 pm IST


कनखल पुलिस ने बाइक चोरी के तीन आरोपी कर लिए गिरफ्तार



हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने क्षेत्र में हुई मोटरसाईकिल चोरी की  घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गयी बुलेट मोटरसाईकिल भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरके मिशन रोड़ कृष्णा विला निवासी संयम झाम ने उनके घर के सामने से बुलेट मोटरसाईकिल चोरी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने जांच पड़ताल व मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों सुमित थापा पुत्र ओम बहादुर निवासी कृष्णा विला निकट बंगाली अस्पताल, युवराज पुत्र कुंवरपाल व अभिनव पुत्र अजय मनचंदा निवासी गुरूबख्श विहार कनखल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों में से सुमित थापा संयम झाम के घर पर ही रहता है। उसने अपने दोस्तों युवराज व अभिनव के साथ मिलकर शौक पूरे करने के लिए मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों की निशानदेही पर श्रीयंत्र पुलिया के आगे झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी मोटरसाईकिल बरामद कर ली गयी। आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी ओशीन जोशी, सहायक थाना प्रभारी दीपक कठैत, एसआई देवेंद्र चैहान, कांस्टेबल बलवंत, भरत, शामिल रहे।