Read in App


• Fri, 2 Feb 2024 10:37 am IST


चमोली जिला अस्पताल को मिली आधुनिक मशीनें ,आंखों का इलाज होगा आसान


गैरसैंण: चमोली के लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि जिला अस्पताल को आंखों के इलाज के लिए आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने आधुनिक ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप और याग (yag) लेजर मशीन दी है. मशीनों का शुभारंभ जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने किया है. आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा दी गई मशीनों की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने लैब टेस्ट रिपोर्ट भेजने के लिए जिला अस्पताल द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर का उद्घाटन भी किया. इस सॉफ्टवेयर से मरीजों को लैब टेस्ट की रिपोर्ट सीधे उनके मोबाइल फोन पर उपलब्ध होगी.जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सीमांत क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं. आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा जिला अस्पताल को नेत्र रोग के इलाज में सहायक आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, जो निश्चित रूप से सीमांत जनपद के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी. उन्होंने आईसीआईसीआई फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए सीमांत क्षेत्रों में शिक्षा को आगे बढ़ाने में फाउंडेशन से सहयोग करने की अपेक्षा की है.