श्रीनगर/चमोली : राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं. हर दिन राज्य के किसी न किसी हिस्से से आने वाली खबरें इस बात की तस्दीक करती आ रही हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर राज्य की एक और ऐसी ही प्रतिभावान बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. देवाल की ज्योति ने अपनी काबिलियत, कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते सफलता का ऊंचा मुकाम हासिल कर न केवल अपने माता पिता का नाम रोशन किया है, बल्कि समूचे प्रदेश को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है.जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के देवाल निवासी ज्योति बिष्ट की. ज्योति का चयन जर्मनी की प्रतिष्ठित फ्रेडरिक शिलर यूनिवर्सिटी जेना (येना) में पीएचडी के लिए हुआ है. उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है, वहीं गढ़वाल विवि में भी खुशी का माहौल है.ज्योति ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज देवाल से की है. बता दें, कि गढ़वाल विश्वविद्यालय से उन्होंने बीएससी किया. रसायन शास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है. इसके साथ ही उन्होंने गोपेश्वर डिग्री कॉलेज से बीएड किया है. वर्तमान में ज्योति नेशनल फिजिकल लेबोरेट्री दिल्ली में शोध कार्य कर रही हैं.