हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में दो करोड़ रुपए की लागत से बना आईसीयू वार्ड स्टाफ की कमी के चलते बंद हो गया है.आईसीयू के अचानक बंद होने से आम लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जबकि पर्वतीय जिलों से भी काफी तादाद में लोग इलाज कराने हल्द्वानी आते हैं. बेस अस्पताल की सीएमएस सविता ह्यांकीने साफ कहा कि स्टाफ की कमी से आईसीयू वार्ड को बंद किया गया है.सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में बने आईसीयू वार्ड में 9 बेड लगे हुए हैं, जहां कोरोनाकाल में कई मरीज भर्ती हुए. स्टाफ की कमी से आईसीयू वार्ड को बंद किया गया है. अस्पताल लाए जाने वाले गंभीर मरीजों को इससे खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.