एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब की ओर से आगामी 10 व 11 नवंबर को सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में प्रदेश स्तरीय खेलकूद समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम प्रभारी भारत भूषण चुघ ने बताया कि एकल अभियान का उद्देश्य सुदूरवर्ती ग्रामों के बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि युवाओं में प्रतिभा निखारने और राष्ट्र निर्माण के लिए व्यक्तित्व निर्माण का कार्य पूरे भारत के एक लाख से अधिक गांवों में किया जा रहा है। अभियान के संभाग संगठन मंत्री उत्तराखंड अरविंद कन्नौजिया ने बताया कि इस खेलकूद समारोह में पूरे उत्तराखंड से लगभग 400 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आठ से 10 फरवरी तक भुवनेश्वर में राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद समारोह में प्रतिभाग करेंगे। पिथौरागढ़ में खेलकूद समारोह का शुभारंभ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, एकल अभियान के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी माधवेंद्र सिंह, विहिप के स्नेह पाल सिंह, पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर करेंगे। कार्यक्रम संयोजक ललित धानिक ने कार्यक्रम कि रूपरेखा रखी। इस अवसर पर गोविंद महर,निर्मला पांडे, कमल बोरा, कैलाश जोशी, ज्योत्सना जोशी, आदेश जिंदल, दीपक लोहिया, भावना उपाध्याय, पिंकी चौहान, राजेंद्र खनका, बिशन सिंह, दयानंद भट्ट, प्रमिला बोरा आदि उपस्थित रहे।