Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Sep 2021 12:56 pm IST

जन-समस्या

पुलिस ने दी सलाह, बिना जानकारी ने करें इन जगाहों पर सफ़र;


रुद्रप्रयाग: जिले में लगातार बारिशों का दौर जारी है। इसके चलते कईं ऐसे इलाके हैं जो संवेदनील हालात में पहुंच गए हैं। ऐसा ही हाल है रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे का। बता दें, कि भूस्खलन जोन पर पत्थर गिरने से यहां कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। इसी को देखते हुए  पुलिस ने लोगों को हाईवे पर बिना किसी जानकारी के सफर न करने की सलाह दी है। एसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि बरसात से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़, नरकोटा व शिवानंदी और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे नौलापानी, मेदनपुर, बांसवाड़ा समेत अन्य कई स्थानों पर अति संवेदनशील बना हुआ है। इन स्थानों पर हल्की बारिश में भी पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में कोई भी व्यक्ति बिना किसी जानकारी के दोनों हाईवे पर आवाजाही न करें।