कोटद्वार: श्रम मंत्री डा.हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता के साथ श्रमिक व उनके परिवारों का ध्यान रख रही है। कोरोना संक्रमण जैसी विपदा के समय भी सरकार श्रमिकों के परिवार के साथ खड़ी थी। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के 78 श्रमिक व उनके स्वजन को आर्थिक मदद के चेक वितरित किए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मानधन योजना का भी शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान श्रम मंत्री ने बेटी के विवाह, ट्रेनिग, मृत्योपरांत व अन्य विभिन्न कार्यों के लिए 78 श्रमिक परिवारों को 26 लाख 99 हजार रुपये के चेक बांटे। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के घर में लड़की के जन्म लेने पर उन्हें 25 हजार, वहीं लड़के के पैदा होने पर 15 हजार की धनराशि दी जाती है। बच्चों की पढ़ाई के लिए तीन सौ रुपये महीना से लेकर ढाई हजार रुपये तक दिए जाते हैं।