रुद्रप्रयाग : चिरंजी प्रसाद सेमवाल का अनशन में साथ देने अब मैदान में एक ओर आंदोलनकारी उतर आए हैं। जी हां, रणधार बधाणी मोटर मार्ग को छेनागाड लिंक करने व बरसिर बधाणी मोटर मार्ग को हाट मिक्स करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजी प्रसाद सेमवाल का साथ अब आंदोलनकारी कमल सिंह मेंगवाल भी दे रहे हैं। बता दें, मेंगवाल ने भी भूख हड़ताल शुरु कर दिया है। उन्होंने साफ किया है, कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक वह इसी प्रकार आंदोलन में समर्थन देंगे।