भारत-नेपाल सीमा से सटे काली नदी किनारे बसे गौरीहाट क्षेत्र के लोगों ने हर घर नल से जल योजना पर सवाल उठाते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा योजन के तहत नल तो लगा दिए। लेकिन उनमें पानी की बूंद नहीं टपक रही। पिछले छह माह से क्षेत्र के लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा। लेकिन इन नलों में पानी टपकाने के प्रयास नहीं हो रहे।
सोमवार को गौरीहाट के लोगों ने मुख्य बाजार में एकत्र होकर रोशन धारियाल के नेतृत्व में जल निगम व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा क्षेत्र में पिछले छह माह से पेयजल संकट गहराया है। लेकिन पेयजल आपूर्ति बहाल करने के प्रयास नहीं हो रहे। जल जीवन मिशन योजना के तहत घरों में नल तो लगा दिए। लेकिन उनमें पानी की बूंद नहीं टपक रही। योजना को सफल बनाने के लिए केवल नल लगाना सही नहीं है। पिछले छह माह से इन नलों में पानी नहीं आया है। इसके अलावा कुछ घरों में नल लगाए गए हैं तो कुछ घरों को छोड़ दिया गया है। यहां के लोग किसी तरह प्राकृतिक जल स्रोतों व गधेरों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने जल निगम व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे जिला मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर हरीश धारियाल, डिगर धारियाल, प्रकाश धारियाल, रमेश धारियाल सहित कई लोग शामिल रहे।