Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Jun 2022 4:52 pm IST


जंगल में मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी


टिहरी: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में कार्यरत एक युवक का शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। युवक कुछ दिनों पहले छुट्टी काटकर काम पर लौटा था, जिसके बाद वह अचानक लापता हो गया। युवक के पिता ने बीते चार जून को थाना बाहबाजार में अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।गुरुवार देर सांय ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण कार्य में लगी एलएनटी कंपनी में तकनीकी सहायक पद पर कार्यरत सुमित कुमार (20) पुत्र कृष्ण कुमार निवासी नाया गांव इगलास अलीगढ़ यूपी का शव जखनी गांव के जंगल में मिला, युवक बीते तीन जून से लापता चल रहा था। युवक का शव सड़ गल गया था। थाना प्रभारी देवप्रयाग बाह बाजार सुशील पंवार ने बताया कि सुमित कुमार सौड़ गांव में चल रही रेल परियोजना में बतौर तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत था, बीते 31 मई को वह अपने घर यूपी से वापस काम पर लौटा था। अचानक वह तीन जून को लापता हो गया,एजेंसी कर्मचारियों द्वारा उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई। काफी तलाश के बाद युवक का कुछ पता नहीं चल पाया।