DevBhoomi Insider Desk • Fri, 25 Nov 2022 7:00 pm IST
अंतरराष्ट्रीय
दक्षिणी यमन में हाउती विद्रोहियों के ड्रोन हमले में तीन सैनिकों की मौत
अदन: यमन के दक्षिणी प्रांत ढलिया में हाउती विद्रोहियों ने ड्रोन से हमला किया जिसमें यमन के तीन सैनिक मारे गए। एक सैन्य अधिकारी ने शुक्रवार को मीडिया को यह जानकारी दी। अधिकारी ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि विस्फोटकों से लदे हुए हाउती विद्रोहियों के एक ड्रोन ने ढलिया के उत्तर-पश्चिमी इलाके में सरकारी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें तीन सैनिक मारे गए और अन्य छह गंभीर रूप से घायल हो गए।