कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की पूछताछ के विरोध में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस कार्यकर्ता आंबेडकर पार्क में उपवास पर बैठ गए। इस दौरान आयोजित सभा में उन्होंने सरकार पर सांविधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
सुबह करीब 10 बजे से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत जिलेभर के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता आंबेडकर पार्क में उपवास पर बैठे और मौन धरना भी दिया। बाद में हुई सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार जनता का ध्यान प्रमुख मुद्दों से भटकाने का कार्य कर रही है। यदि कोई जनता की आवाज उठाता है तो उस पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सांविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है।
सरकार वर्तमान में देश और राज्य की प्रमुख समस्याएं जैसे महंगाई व बेरोजगारी से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।