टिहरी-प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने समस्याएं हल नहीं होने पर नाराजगी जताई है। जल्द समस्याएं हल नहीं होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी महासंघ ने होम आइसोलेशन में जाने की चेतावनी दी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश के हेल्थ एंड वेलनैस केंद्रों में सेवारत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की समस्याओं के हल को लेकर सरकार उदासीनता बरत रही है। कहा कि सरकार जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो 1 जून से सभी अधिकारी होम आइसोलेशन में चले जाएंगे।