स्वरा भास्कर लीक से हटकर फिल्में करने वाली एक्ट्रेस हैं, जो काफी मुखर भी हैं. राजनीतिक गलियारों से लेकर देश-दुनिया की हलचल पर नजर रखने वाली स्वरा अक्सर अपनी टिप्पणी की वजह से चर्चा में रहती हैं. अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली स्वरा फिलहाल सिंगल हैं, लेकिन मां बनने की ख्वाहिश रखती हैं. अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने एक बच्चे को गोद लेने का फैसला किया है. इसके लिए सेंट्रल एडॉप्शन अथॉरिटी (CARA) के तहत फॉर्म भी भर दिया है.
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में स्वरा ने कहा कि ‘हमेशा से ही एक बच्चे की चाहत थी. मुझे लगता है कि एडॉप्शन एक ऐसी राह है, जिस पर चलकर मैं अपनी इस चाहत को पूरा कर सकती हूं’.स्वरा भास्कर ने मिड डे से बातचीत में बताया कि ‘मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि हमारे देश में सिंगल महिलाओं को बच्चे एडॉप्ट करने की परमिशन है.इस दौरान मैं कई कपल्स से मिली जिन्होंने बच्चा गोद लिया है.