Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Aug 2021 11:59 am IST


क्या आर्टिफिशियल ब्रीडिंग से बढ़ेगा घड़ियालों का कुनबा


कॉर्बेट नेशनल पार्क में अब जल्द ही इसे जलीय जीवों के लिए भी पहचान मिलेगी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में घड़ियालों की संख्या लगातार घटती जा रही है। ऐसे में पार्क प्रशासन अब उनकी संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसके लिए कॉर्बेट पार्क प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। अब कॉर्बेट प्रशासन इनके अंडों से ब्रीडिंग के जरिए बच्चे निकालकर घड़ियालों का कुनबा बढ़ाने जा रहा है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि साल 2020 में दो बाद जलीय जीवों की गणना करवाई गई। इन्हें बचाने के लिए घड़ियालों के प्रजनन का अध्ययन किया जा रहा है। ब्रीडिंग सेंटर में पैदा किये गये घड़ियाल के बच्चों को उनके प्राकृतिक निवास में समय पर छोड़ा जाएगा।