कॉर्बेट नेशनल पार्क में अब जल्द ही इसे जलीय जीवों के लिए भी पहचान मिलेगी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में घड़ियालों की संख्या लगातार घटती जा रही है। ऐसे में पार्क प्रशासन अब उनकी संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसके लिए कॉर्बेट पार्क प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। अब कॉर्बेट प्रशासन इनके अंडों से ब्रीडिंग के जरिए बच्चे निकालकर घड़ियालों का कुनबा बढ़ाने जा रहा है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि साल 2020 में दो बाद जलीय जीवों की गणना करवाई गई। इन्हें बचाने के लिए घड़ियालों के प्रजनन का अध्ययन किया जा रहा है। ब्रीडिंग सेंटर में पैदा किये गये घड़ियाल के बच्चों को उनके प्राकृतिक निवास में समय पर छोड़ा जाएगा।