Read in App


• Thu, 20 May 2021 5:57 pm IST


युकां कार्यकर्ताओं ने निजी अस्पतालों के खिलाफ दिया धरना


पिथौरागढ़-यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निजी अस्पतालों के खिलाफ अपने घरों में रहकर धरना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में अस्पतालों ने लूट मचाई है, जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने सरकार से ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को युकां जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने घरों पर रहकर सरकार के खिलाफ धरना दिया। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ से अधिकतर मरीजों को बाहर रेफर किया जा रहा है। क्योंकि यहां के सरकारी अस्पताल मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं। ऐसे में जब लोग यहां से बाहर निजी अस्पतालों में उपचार के लिए जा रहे हैं तो वहां निजी अस्पतालों में लोगों को महंगे दाम में बेड, ऑक्सीजन, आईसीयू ,वेंटिलेटर दिए जा रहे हैं।