चम्पावत: पूर्णागिरि के चूका क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आयी है। दरअसल, यहां एक किशोर की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई है। किशोर 17 वर्ष का नेपाल निवासी है। वह मजदूरी किया करता था और अपने एक साथी के साथ ट्रैक्टर चलाना सीख रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर तेज गति में अनियंत्रित हो गया और किशोर गंभीर रुप से घायल हो गया। इसके बाद उसे टनकपुर अस्पताल लाया गया, उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था।