पौड़ी:श्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामलीला मैदान के समीप एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ यहां किराए पर रहती थी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.फिलहाल पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट की मोर्चरी में रखा गया. वहीं पुलिस द्वारा महिला के मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.