Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Oct 2021 11:09 am IST

वीडियो

बारिश नहीं आसमान से बरस रही है मौत



उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आमजन सहित प्रशासन के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनी हुई है । प्रदेश में भारी बारिश के कारण तबाही के मंजर देखने को मिल रहे हैं भारी बारिश के कारण अब तक प्रदेश में 24 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं । राज्य में लगातार भूस्खलन के साथ जलभराव जैसी स्थिति देखने को मिल रही है ।  कहीं गाड़ियां पानी में डूब रही है तो कहीं रेलवे लाइन दो टुकड़ों में बट चुकी है । इतना ही नहीं पहाड़ों में लोगों के आशियाने ऐसे टूट कर गिर रहे हैं मानो कागज के टुकड़े भारी बारिश के कारण जो तस्वीरें देखने को मिल रही है वे बेहद दिल दहला देने वाली है और ये कहना गलत नहीं होगा राज्य में लगातार हो रही बारिश लोगो पर मौत बनकर बरस रही है ।