उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आमजन सहित प्रशासन के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनी हुई है । प्रदेश में भारी बारिश के कारण तबाही के मंजर देखने को मिल रहे हैं भारी बारिश के कारण अब तक प्रदेश में 24 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं । राज्य में लगातार भूस्खलन के साथ जलभराव जैसी स्थिति देखने को मिल रही है । कहीं गाड़ियां पानी में डूब रही है तो कहीं रेलवे लाइन दो टुकड़ों में बट चुकी है । इतना ही नहीं पहाड़ों में लोगों के आशियाने ऐसे टूट कर गिर रहे हैं मानो कागज के टुकड़े भारी बारिश के कारण जो तस्वीरें देखने को मिल रही है वे बेहद दिल दहला देने वाली है और ये कहना गलत नहीं होगा राज्य में लगातार हो रही बारिश लोगो पर मौत बनकर बरस रही है ।