Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Feb 2022 1:37 pm IST

नेशनल

कुछ बड़ी तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज


मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एडवर्ब टेक्नोलॉजीज को हाल ही में 1 बिलियन डॉलर (करीब 74 अरब रुपये) का ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर 5G टेक्नोलॉजी से लैस रोबोट्स के लिए है. इनका इस्तेमाल रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी में करने की योजना है.रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कुछ ही समय पहले रोबोटिक्स स्टार्टअप Addverb Technologies की 54 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था. रिलायंस रिटेल ने यह डील 132 मिलियन डॉलर यानी करीब 985 करोड़ रुपये में की थी.खबरों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज इन रोबोट्स के जरिए 5जी से जुड़े एक्सपेरिमेंट भी करेगी. एडवर्ब के डायनेमो 200 रोबोट्स का पहले से ही जामनगर रिफाइनरी में इंट्रा-लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन में इस्तेमाल हो रहा है. ये सारे रोबोट्स 5जी से जुड़े हुए हैं और इन्हें अहमदाबाद स्थित रिमोट सर्वर से कंट्रोल किया जाता है.