बागेश्वर। कपकोट तहसील क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम सात बजे बिजली गुल हो गई। 75 हजार लोगों ने बगैर बिजली के ही रात काटी। भराड़ी बाजार के व्यापारियों की आइसक्रीम गलने लगी है। बदियाकोट, धूर, कर्मी, खाती, बघर, सूपी, सौंग मुनार में जंगली जानवरों का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने ऊर्जा निगम से जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इधर ऊर्जा निगम के जेई कैलाश उप्रेती ने कहा कि आंधी तूफान से जंपर टूट गया था। अब पूरे क्षेत्र में लाइन सुचारू कर दी गई है।