DevBhoomi Insider Desk • Wed, 9 Feb 2022 1:36 pm IST
हिमनगरी मुनस्यारी में युवाओं पर चढ़ा स्कीइंग का खुमार, अनेक राज्यों से आए शौकीन
मुनस्यारी में भारी बर्फबारी के चलते आम जनजीवन भले ही पटरी से उतर गया हो, लेकिन बर्फबारी का लोग जमकर फायदा भी उठा रहे हैं. हर साल बर्फबारी के बाद केएमवीएन (कुमाऊं मंडल विकास निगम) खलियाटॉप में स्नो स्कीइंग का आयोजन कराता है। हालांकि इस बार केएमवीएन (कुमाऊं मंडल विकास निगम) ने हाथ पीछे खींच लिये हैं, लेकिन जोहार क्लब ने अपने संसाधनों से स्कीइंग प्रशिक्षण जारी रखते हुए शासन-प्रशासन को आइना दिखाया है। जोहार क्लब के इस कदम से ठप पड़े पर्यटन कारोबार और साहसिक खेल प्रशिक्षकों में भी उम्मीद की किरण जगी है. बता दें कि हिमनगरी मुनस्यारी पिथौरागढ़ जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां पर हिमालय की सुंदरता बेहद नजदीक से देखी जा सकती है. ट्रैकिंग, बर्ड वाचिंग, माउंटेन बाइकिंग और कैंप फायर के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं.