कुमाऊं विवि के प्रशासनिक भवन में सोमवार को कुल सचिव दिनेश चंद्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कार्मिकों को कार्य प्रणाली को बेहतर करने की जरूरत है। बैठक में कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय के कार्य संस्कृति में सुधार लाना आवश्यक है। इसमें किसी तरह का भेदभाव, पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो विद्यार्थी या संस्था के प्रतिनिधि अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं। कर्मचारियों की कोशिश होनी चाहिए कि समय पर और विनम्रता से उनकी समस्या का समाधान हो।