Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Feb 2022 5:11 pm IST


खटीमा में अठारह लाख की लागत से पंडित दीनदयाल पार्क का होगा सौंदर्यीकरण


खटीमा। निमार्णाधीन पंडित दीनदयाल पार्क नगर की सुंदरता बढ़ाएगा। जिला विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग 18 लाख की लागत से इसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। काम पूरा करने के लिए ढाई माह का समय दिया गया है। पुरानी तहसील परिसर से लगे पुलिस चौकी बाजार एवं उत्तराखंड जल संस्थान कैंपस के बीच पार्क बनाया जा रहा है। जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी भट्ट बताते हैं कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क लगभग ढाई माह में पूरा हो सकेगा, इसके लिए निर्माण कार्य पर नजर रखी जा रही है।