पौष पूर्णिमा के दिन हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इस साल 2023 की पहली पूर्णिमा आज 6 जनवरी को पड़ी है. ठंड के बावजूद श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर डुबकी लगाते हुए नजर आए. सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.आज है साल 2023 की पहली पूर्णिमा: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा कहा जाता है. हिन्दू धर्म और भारतीय जनजीवन में पूर्णिमा तिथि का बड़ा महत्व है. पूर्णिमा की तिथि चंद्रमा को प्रिय होती है. इस दिन चंद्रमा अपने पूर्ण आकार में होता है. हिन्दू धर्म ग्रन्थों में पौष पूर्णिमा के दिन दान, स्नान और सूर्य देव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व बतलाया गया है. ऐसा कहा जाता है कि पौष माह में किए जाने वाले धार्मिक कर्मकांड की पूर्णता पूर्णिमा पर स्नान करने से सार्थक होती है.