पर्यावरण दिवस पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के तत्वावधान में बदरीनाथ धाम स्थित संत कुटीर के निकट बदरीश वन में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर बीकेटीसी के मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह ने पौधरोपण एवं श्री बदरीनाथ धाम में पौधरोपण के महत्व पर चर्चा की। कृषि भूषण सम्मान से सम्मानित गोविंद राव पंवार ने कहा कि शास्त्रों में एक वृक्ष को सौ पुत्रों के समान बताया गया है। प्रकृति की रक्षा से ही जीव जगत सुरक्षित रह सकता है। पौधरोपण कार्यक्रम में कोतवाली निरीक्षक केसी भट्ट, सागर तुपे, रोहित पंवार, राजू कुमार, संजय भट्ट, विकास सनवाल, हरीश जोशी शामिल हुए।