पिथौरागढ़। बारहमासी सड़क की बदहाली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है।
उनका कहना है कि सरकार ने जिस सड़क को बारहमासी नाम देकर बनाया उसकी पोल बरसात में ही खुल गई है। हल्की बारिश में भी कई जगह भूस्खलन होने से सड़क बंद हो जा रही है। इससे बड़ी आबादी को काफी दिक्कतें हो रहीं हैं। उन्होंने शीघ्र व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।