Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Aug 2021 6:30 pm IST


उक्रांद का 16 अगस्त को जनपद सम्मेलन


आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूकेडी संगठन की मजबूती पर खास ध्यान दे रही है। इसी को देखते हुए ने केंद्रीय निर्देशों पर यूकेडी ने 16 अगस्त को जिला सम्मेलन आयोजित किया है। उक्रांद जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार संगठन में फेरबदल व संगठन की मजबूती के लिए जिला सम्मेलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन केन्द्रीय अध्यक्ष के निर्देशों पर अब्बल सिंह भंडारी की देख रेख में सम्पन्न होगा । उन्होंने जनपद के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को अलकनंदा बैडिगं प्वाइंट केदारनाथ रोड़ में समय पर उपस्थित होने का आह्वान किया है।