Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 6:30 am IST


एसएसपी ने जिले में पुलिस के मेडिकल चेकअप के लिए सूची तैयार करने के दिए निर्देश


एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस कार्मिकों से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस माह दो पुलिस कांस्टेबलों के असामयिक निधन के मामलों को ध्यान में रख कर सोमवार को हुई मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में यह निर्देश दिए। इसके लिए एक सप्ताह सूची तैयार करने को कहा है। एसएसपी ने मातहतों के अवकाश को किसी भी दशा में नहीं रोकने के निर्देश दिए। इस मौके पर अन्य मामलों के अलावा बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया गया। पुलिस लाइन में हुई बैठक में एसएसपी ने गत माह के अंतर्गत घटित अपराधों की समीक्षा की और सभी मामलों में विवेचना की प्रगति को लेकर जानकारी ली। उन्होंने 2022 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था के साथ गुंडा एक्ट, जिला बदर की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। एसएसपी महिला अपराध पर अंकुश लगाने पर बल दिया वहीं। गौरा शक्ति ऐप की आम लोगों के जानकारी देने के निर्देश दिए। डीआईजी कुमाऊं के अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था को कारगर करने पर भी बल दिया। इस मौके पर ऊधमसिंहनगर में संपन्न कुश्ती, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग, बाक्सिंग क्लस्टर आदि प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे कार्मिकों को पुरस्कार प्रदान किए गए। लोकल फार वोकल स्टाल प्रतियोगिता में प्रदेश में दूसरा स्थान मिलने पर टीम प्रमुख पीआरओ हेमा ऐठानी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में तीसरे स्थान पर आरक्षी रविंद्र बचकोटी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। पर्यावरण मित्र राजकुमार को ईमानदारी का परिचय देने पर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर हाल में दिवंबत दो पुलिस कर्मियों को निधन पर शोक भी व्यक्त किया गया। यहां पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव कुमार टम्टा, रानीखेत सीओ तपेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।