देहरादून: इस वर्ष चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण होगा। विशेष रूप से हृदयरोगियों के बारे में शुरुआती जानकारी इस जांच में मिल सकेगी। बीते वर्ष यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी और हृदयाघात से हुईं मौतों को देखते हुए सरकार ने इस बार सावधानी बरतते हुए यह कदम उठा रही है।यात्रा मार्गों समेत गढ़वाल मंडल की चिकित्सा इकाइयों में 50 हेल्थ एटीएम स्थापित किए जाएंगे। दिन-रात चलने वाले इन एटीएम में 70 प्रकार की जांच की जाएंगी। एटीएम में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायता देंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 24 अप्रैल को हेल्थ एटीएम शुरू करेंगे।शनिवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डा विनीता शाह और हेवलेट पैकर्ड इंटरप्राइजेज के कारपोरेट अफेयर एवं सीएसआर के निदेशक अंकुश मल्होत्रा के मध्य गढ़वाल मंडल में चिह्नित इकाइयों पर हेल्थ एटीएम लगाने को अनुबंध हुआ।