Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Dec 2021 11:57 am IST


हेयर फॉल को कम करने के यें हैं आसान तरीके...


कंघी करते हुए बालों को सुलझाना - उलझे बालों पर कभी भी स्कैल्प पर कंघी न करें। इससे आपके बाल बहुत डैमेज हो सकते हैं। बालों को सुलझाने का सबसे अच्छा तरीका है कि बालों को बीच से पकड़कर नीचे से सुलझाएं। इससे आप इंस्टेंट देखेंगे कि बाल कम झड़े हैं। आपको हर दिन ऐसे ही कंंघी करनी है। 

ऑयली बालों पर न करें कंडीशनर - आपके बाल अगर ऑयली है, तो आप कभी भी इन पर कंडीशनर का इस्तेमाल न करें। इससे हेयर फॉल होने का चांस काफी बढ़ जाता है। आपको अगर कंडीशनर करना ही हो, तो हफ्ते में एक बार ही कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इससे बाल झड़ने से अगर स्कैल्प से पर पैच बन आए हैं, तो वे ठीक हो जाएंगे। 

सोते वक्त बालों का रखें खास ख्याल- ध्यान रखें कि आप सोते वक्त जिस तकिए का इस्तेमाल कर रही हैं उसका पिलो कवर सिल्क मटीरियल का हो। ऐसा करने से बालों को स्मूथ सर्फेस मिलगा और बाल डैमेज भी नहीं होंगे।