Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 8:30 pm IST


पीएम के सलाहकार पहुंचे जागेश्वर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे चंद राजवंश की ऐतिहासिक धरोहर मल्ला महल पहुंचे। ब्रितानी दौर के संरक्षित दस्तावेज व फोटो गैलरी को देखने के बाद उन्होंने डीएम को स्वामी विवेकानंद के अल्मोड़ा में दिए गए दुर्लभ भाषण को डॉक्यूमेंट्री में शामिल करने कहा।