अल्मोड़ा : फॉयर सीजन नजदीक आते ही जंगलों को आग से बचाने को लेकर वन विभाग की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में वन विभाग ने आग से जंगलों की सुरक्षा के लिए क्रू सेंटर स्थापित कर दिए हैं। जिले में 155 क्रू सेंटर बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से 76 हजार हेक्टेयर जंगलों को आग से बचाया जा सकेगा। हर सेंटर में 4 फायर वॉचर तैनात रहेंगे।अल्मोड़ा जनपद में वन प्रभाग के अधीन 61082 व सिविल सोयम के अधीन 15815 हेक्टेयर जंगल है। 15 फरवरी से शुरू होने वाले फायर सीजन को लेकर वन विभाग ने इन जंगलों को आग से बचाने की तैयारी शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जिले भर में आग से जंगलों की सुरक्षा के लिए 155 क्रू सेंटर स्थापित किए गए हैं। इन क्रू सेंटरों में 620 फॉयर वॉचर तैनात होंगे। हर सेंटर में तैनात चार-चार फायर वॉचरों की अपने अधीन जंगल की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी।