Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Sep 2021 7:00 am IST


उत्तराखंड में सक्रिय हुआ वशीकरण गिरोह, निशाने पर महिलाओं के मंगलसूत्र


उत्तराखंड में इन दिनों बरेली के ठगों का गिरोह सक्रिय हो रखा है जो कि वशीकरण के नाम पर महिलाओं को बहला-फुसला कर मंगलसूत्र उड़ा ले जाता है। हाल ही में लाल कुआं की दो महिलाओं के साथ इस गिरोह ने ठगी कर उनका कीमती मंगलसूत्र ठग लिया। बरेली के यह शातिर ठग महिलाओं को वशीकरण के नाम पर झूठ बोलकर उनसे मंगलसूत्र ठगते हैं। तीन सितंबर को इन ठगों ने भगवती पांडे पत्नी तारा दत्त पाण्डे निवासी मोटा हल्दू लालकुआं और उनकी रिश्तेदार कमला कबडवाल पत्नी प्रकाश चंद्र कबडवाल को निशाना बनाया। अज्ञात ठग उन्हें सुयालबाडी के लिए गाड़ी जाने की बात कहकर नैनीताल रोड़ की ओर ले गये और महिलाओं से झूठ बोलकर चेकिंग की बात कहकर उनके मंगलसूत्र को उनके पास ही एक लिफाफे में डलवा दिये। मौका देखकर ठगों ने लिफाफों को बदल दिया, और उनका मंगलसूत्र हड़प लिया। उनके मंगलसूत्र को एक लिफाफे में डालने को कहा और लिफाफे घर जाकर खोलने को कहा। महिलाओं ने घर जाकर लिफाफे खोले तो लिफाफों में कंकर पत्थर निकले। इस संबंध में भगवती पांडे के पुत्र कमल पांडे ने थाना हल्द्वानी में धारा 420 के तहत ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पकड़े गए आरोपित पहले भी हरिद्वार में ठगी के आरोप में जेल जा चुके हैं।