नैनीताल-शासन के आदेश के बाद डीएम धीराज गब्र्याल ने मंगलवार को जिले में कोविड कर्फयू को प्रभारी करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बार 28 मई को सुबह 10 से 12 बजे तक परचून की दुकान के साथ ही ऑटोमाबाइल्स की दुकानें भी खुली रहेंगी। साथ ही दूध, सब्जी, मीट, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें अब सुबह सात से 10 के बजाय 11 बजे तक नियमित खुलेंगी पशुचारा, कीटनाशक, खाद, बीज की दुकानें, भंडारण, परिवहन आदि सेवाएं के लिए भी सुबह आठ से 11 बजे तक अनुमति रहेगी